अस्पताल में इलाज कराते युवक
अनिल कुमार यादव
भरगामा ( अररिया)
भरगामा प्रखंड के बिषहरिया नहर के बांध पर घात लगाकर आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया। युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
जख्मी युवक के पिता मो शकील टपरा टोला वीरनगर पुर्व वार्ड संख्या 14 थाना भरगामा निवासी ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि मेरा लड़का मो रहमान एवं मेरा भाई मो वासिल दोनों चाचा भतीजा रविवार देर शाम नौलक्खी से जेसीबी का हिसाब कर दो लाख नब्बै हजार लेकर दूसरा जेसीबी का हिसाब करने लचका पुल बिषहरिया जा रहा था इसी क्रम में शहादत टोला बिषहरिया लचका पुल से एक किलोमीटर उत्तर नबी हुसैन पुल के पूर्वी बांध के करीब पहुंचा तो पूर्व से घात लगाकर बैठे हरवे हथियार से लैस मो रब्बान, मो रहमत, मो राशिद, मो अनीस, मो जहांगीर सभी लोग अकरथापा विषहरिया वार्ड संख्या 9 निवासी ने घेर लिया और गाली गलौज करते हुए लोहे के रड ,फरसा व लाठी डंडे से जान से मारने की नियत से मो रहमत के सिर एवं बांये हाथ पर जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे उसके सर से खून बहने लगा एवं हाथ टूट गया। रहमत को बचाने आया वासिल को भी इन सभी ने मिलकर बुरी तरह से पीटने लगा जब दोनों बेहोश हो गए तो उपरोक्त लोगों ने मेरे लड़के के जेब से दो लाख नब्बै हजार रूपए व
एक वीवो कंपनी का स्मार्टफोन कीमत लगभग 17 हजार छीन लिया तथा सभी लोग मिलकर दोनों चाचा भतीजा को लाठी डंडे से मारपीट कर बेहोश कर दिया और उसे पास के झाड़ी में फेंक दिया। जबकि जाते-जाते मो अनीस ने मेरे पुत्र का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी लेकर चला गया। आस पड़ोस के लोगों को आते देख सभी लोग फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायल पुत्र को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक होते देखा रेफर कर दिया।
अस्पताल में ड्यूटी पड़ता है तैनात चिकित्सक सुनील कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक है जिसके लिए इन्हें बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
आवेदन प्राप्त करने के बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जांच करने के उपरांत दोषियों पर विधि सम्मत कार्यवाई की जाएगी।