मोतीहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मालाही थाना दरोगा चंदन कुमार को किया निलंबित।
Satyarath संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय [ Motihari ]
वीडियो वायरल व कोर्ट में सदेह उपस्थित नहीं होने पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने दारोगा को निलंबित कर दिया है। मलाही थाने में पदस्थापित दारोगा चंदन कुमार का हाल में सोशल मीडिया पर एक कारोबारी के पॉकेट में हाथ डालते हुये वीडियो वायरल हुआ था। वैसे यह घटना पुरानी थी लेकिन एक सप्ताह पूर्व वीडियो वायरल होने पर इसकी जांच करायी गयी।
जांच में दोषी पाये जाने पर दरोगा चंदन कुमार को निलंबित किया गया।