• राज्यसभा सांसद ने किया ग्राम रूपसपुर में चंद्रपाल सिंह(नेताजी) की मूर्ति का अनावरण।
चंद्रपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नेता थे ।
क्षेत्रीय नेता “चन्द्रपाल सिंह नेताजी” का अनावरण उनके पैत्रिक गाँव में बहुत धूम-धाम से किया गया।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि “नेताजी” समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही थे।
पूर्व विधायक “अमित गौरव यादव टीटू” ने भी उनकी सराहना की ।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू, सपा जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति, पूर्व प्रमुख मारहरा अनिल कुमार सिंह, मारहरा महासचिव ग्रीश यादव पूर्व प्रधान, पूर्व प्रधान ब्रजेश यादव (गुड्डू), दयाशंकर सिह (सम्भू), योगेन्द्र यादव, राधेश्याम सिंह अध्यापक, सहित हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Leave a Reply