रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार दिनांक : 14-6-24 ,
पटना राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। पटना बिहार में शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है। बिहार सरकार ने केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी। बिहार में शिक्षकों अब राहत की सांस लेंगे , केके पाठक की छुट्टी पर जाने के बाद इस बात की आंशका की जा रही थी कि बिहार सरकार उन्हें तनिक भी आशंका नहीं थी कि उनका तबादला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में होगा। सबसे चर्चित नाम केके पाठक का है। शिक्षा विभाग में आते ही केके पाठक ने कई तरह के बदलाव किए , जिससे शिक्षक और अभिभावकों ने विरोध भी जताया । छुट्टियों से लेकर अनुपस्थिति तक , उनके कई फैसलों पर विवाद हुए। हालांकि शिक्षकों में अभी खुशी का माहौल है। अब अधिकारिक रूप से केके पाठक की शिक्षा विभाग से विदाई हो गई है। अपने कड़े फैसलों के चर्चित रहने वाले केके पाठक को नीतीश सरकार ने नए विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी।


















Leave a Reply