कैमूर/बिहार
हत्या कर मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कैमूर। पत्नी की हत्या कर फरार चल रहा आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कैमूर जिले के चैनपुर थाने की पुलिस ने की है चैनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपी पति को स्थानीय पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
चैनपुर थाने की पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान बराढ़ी गांव निवासी चंद्रिका गोंड का पुत्र रामचंद्र गोंड के रूप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पति को पुलिस द्वारा थाना ले जाया गया।
थाने में पुलिस द्वारा आरोपी पति के खिलाफ कागजी कार्रवाई की गई और कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी का मेडिकल जांच कराया गया और मेडिकल जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply