मोतीहारी में बेकाबू अपराधी, बाइक सवार युवक को सिर में मारी गोली।
Satyarath संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय [ Motihari ]
मोतीहारी में बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात अपराधियों ने सिर में मारी गोली। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमायटम के लिए हॉस्पिटल भेजा। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरदिया की है। मृत युवक की पहचान मजूराहा न्यू कैलाश निवासी विनोद पटेल के 35 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन के रूप में हुई है। मृतक के पिता सिंचाई विभाग के पुर्व कर्मी हैं। मोतीहारी एसपी कांतेश मिश्रा ने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि शव को पोस्टमायटम में भेज दिया गया है। आस पास में लगे सीसीटीवी से हत्यारों की पहचान की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर ली गई है।


















Leave a Reply