बैंक से पैसा निकाल कर घर लौटने के क्रम में अधेड़ व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत।
कैमूर। भभुआ-चैनपुर पथ पर सोमवार के दिन दोपहर में दतियांव मोड के समीप ई-रिक्शा एवं सीएनजी टेंपू की आमने सामने भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी अलन मियां के 67 वर्षीय पुत्र सरफराज मियां के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक पैसा निकालने के लिए अपनी मां को लेकर बेतरी बैंक गया हुआ था। जहां से ई-रिक्शा से घर लौटने के क्रम में उक्त स्थल के समीप हादसे का शिकार बन गया।
इधर, मौके का नजाकत देख टेंपू चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में ई-रिक्शा सवार कइयों को हल्की फुल्की खरोचें आई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे परिवार में मातम छा गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। और वाहन चालक की तलाश में जुट गई।
इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल सदर अस्पताल पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराया। इस तरह की बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से चिंतित जिला पार्षद ने हादसे में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन से प्रभावी कदम उठाने की मांग की। साथ ही सड़क हादसे में मिलने वाली सरकारी सुविधा को तत्काल पीड़ित परिवार को मुहैया कराने की अपील की। मौके पर मुखिया इस्लाम खां, पूर्व मुखिया एनामूल खां, सन्नी अंसारी, सोनू अली गुड्डु अली, बाल चंद बिन्द, शहजाद अलाम बॉस और सैफ अली सहित तमाम लोग मौजूद थे।
ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply