नवनिर्वाचित दक्षिण गोवा सासंद विरीयाटो फर्नाडिस ने लिऐ महात्मा गांधी समाधी के दर्शन
फोंडा ( प्रतिनिधी )दिल्ली राज्य मे स्थित राजघाट महात्मा गांधी समाधी स्थलपर जाके दक्षिण गोवा सासंद कॅप्टन विरीयाटो फर्नाडिस, विरोधी दल नेता युरी आलेमाव, केपे काँग्रेस आमदार एल्टोन डिकाॅस्टा , गोवा काँग्रेस अध्यक्ष अमीत पाटकर ने जाकर पुष्प अर्पण करके अभिवादन किया ।इस वक्त गोवा काँग्रेस अध्यक्ष अमीत पाटकर ने कहा की, बापूजी ने जो सच और अहिंसा मार्ग दिखाया था ।उसपर पथपर हमे सफलता मिली है