Advertisement

कैमूर/ बिजली के नंगे तार को बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से जिप सदस्य ने लगाई गुहार।

http://satyarath.com/

कैमूर/बिहार

बिजली के नंगे तार को बदलने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से जिप सदस्य ने लगाई गुहार।

 

भभुआ। प्रखंड के मिव पंचायत अंतर्गत सीतमपुरा गांव में ग्रामीण जनता की समस्या सुनते हुए जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल बिजली के नंगे तार को बदलने के लिए गुहार लगाई है।

वही सीतमपुरा गांव के ग्रामीण महेंद्र बिंद, वार्ड सदस्य रमेश बिंद, बाली बिंद, ने जिला पार्षद को बताया कि बस्ती के घरों के ऊपर से व पास से गुजर रही नंगे तार के वजह से मन में हमेशा भय बना रहता है। बिजली की तार से होने वाली दुर्घटना को सुन-सुन कर मन सिहर उठता है। ग्रामीणों में आगे कहा कि गांव में कवर का तार नंगे तार के साथ बढ़ा हुआ है। लेकिन आज भी नंगे तार से ही बिजली की सप्लाई होती है नंगे बिजली की तार को हटाने एवं कवर के तार में बिजली सप्लाई करने को लेकर कई बार बिजली विभाग के कर्मियों व अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई। आखिर गरीब के बात को सुनता कौन है। पूर्व में कई बच्चे हम पशु बिजली के तार के चपेट में आ चुके हैं।

वही जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का कहना है कि मैने कई गांव में जाकर बिजली सप्लाई के स्थिति को जाना परखा है। कुछ कुछ गांव में छोटी छोटी समस्याएं हैं जो विभाग के उदासीनता को दर्शाता है। मेरे द्वारा दौरा किए जा रहे गांव की स्थिति से विभाग को अवगत करवाया जा रहा है। जल्द ही समस्या का हल विभाग के अधिकारियों द्वारा कही गई है। अगर विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी भी सार्थक पहल की जाए तो लोगों को जान माल को होने वाले नुकसान को बचाया जा सकता है। इसको लेकर मेरा प्रयास जारी है। अगर बिजली विभाग के अधिकारी मेरे बातों को अनसुना करते हैं तो भभुआ में बहुत बड़ा आंदोलन होगा ।

ब्यूरो चीफ, सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!