Satyarath जिला रिपोर्टर सह संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय [Motihari]
अरेराज अनुमंडल की बेटी ने किया क्षेत्र का नाम रौशन।
अरेराज के रामपुर छपकहिया की बेटी अनु कुमारी ने अनुमंडल का नाम नीट परीक्षा उत्तरीण होकर रौशन किया है। अनु ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि मेरा बचपन से डॉक्टर बनने का लक्ष्य था। जो आज अपने कठिन परिश्रम के बल पर मैंने सफलता पाया। अनु के पिता वसिष्ठ ठाकुर पेशा से पंजाब में प्राइवेट कंपनी में एम्पलाई हैं। अनु का विवाह 2022 में हरसिद्धि प्रखंड के ओलहा मेहता टोला पंचायत के बरमासवा के किसान रामतापसया राय के पुत्र अमन राय से हुआ। विवाह के बाद भी अनु कुमारी ने अपने परिवार को संभालते हुए अध्ययन अध्यापन से खुद को जोड़ कर रखा। तीसरी बार में अनु कुमारी ने नीट परीक्षा उत्तरीण कर 680 अंक प्राप्त किया है।