Advertisement

समस्तीपुर- जागृति ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA के तहत राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग NMC के लिए आयोजित NEET (UG)- 2024 में NEET ALL INDIA RANK- 12369 कुल प्राप्तांक 674 के साथ प्रथम स्थान प्राप्तकिया हैं।

http://satyarath.com/

राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर

समस्तीपुर/ कल्याणपुर प्रखण्ड के खरसंड पश्चिमी पंचायत अन्तर्गत ग्राम मोड़वारा निवासी सुधा कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका एवं अशोक कुमार, शिक्षक (उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोवरसिट्ठा) के पुत्री जागृति ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA के तहत राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग NMC के लिए आयोजित NEET (UG)- 2024 में NEET ALL INDIA RANK- 12369 कुल प्राप्तांक 674 के साथ प्रथम स्थान प्राप्तकिया हैं।

माता पिता के द्वारा बताया गया कि जागृति बहुत मेहनत से पढ़ाई करती हैं। ऐसे छात्र पर माता-पिता एवं सामाज को बहुत गर्व महसूस होता हैं। जागृति भविष्य में उच्च पद प्राप्त कर अपने माता पिता एवं समाज का सेवा करना चाहती हैं। ऐसे छात्रा ही अपने प्रखण्ड, जिला एवं राज्य का नाम ऊंचा करती हैं। इतनी बड़ी सफलता के लिए जागृति को अपने अभिभावकों, शुभचिंतकों एवं समाज की ओर से बधाइयां मिल रही हैं। जागृति जिस प्रकार से पढ़ने में मेहनती हैं। भविष्य में उच्च लक्ष्य की प्राप्ती कर समाज एवं राष्ट्र का मान बढायगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!