फोंडा ( अजय जल्मी )
गोवा के उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र मे चुनाव मतदान हुआ था |
गोवा भारत देश का सबसे छोटा राज्य होने के कारण सिर्फ दोन जगह पर सासंद चुने जाते है |पिछले लोकसभा चुनाव मे तीन बार दक्षिण क्षेत्र के सासंद रह चुके फ्रान्सिस सार्दिन चौथी बार जीत चुके थे |इस क्षेत्र से सात बार गोवा की लोकल पार्टी मगो और काँग्रेस उमेदवार जीत चुके थे |इस बार दक्षिण क्षेत्र मे भूतपूर्व नौदल सेना अधिकारी कॅप्टन विरीयाटो फर्नाडिस इंडिया आघाडी उमेदवार थे |तो उसका प्रचार करने के लिये आप के विधायक वेंजी वियेगस, क्रुझ सिल्वा, शिवसेना के प्रमुख जितेश कामत, राष्ट्रवादी काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जुझे फिलीप डिसोझा, गोवा आप अध्यक्ष अॅड. अमीत पालेकर, तृणमूल काँग्रेस नेते, सामाजिक नेता तारा केरकर, काँग्रेस के विध्यायक, नेता, पार्टी के सदस्य और बडी संख्या मे लोग उतरे थे |इस वजह से दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से कॅप्टन विरीयाटो फर्नाडिस तीन लाख से वोट पाकर जीत जाऐगे, ऐसी उम्मीद कि जा रही है |उत्तर गोवा लोकसभा क्षेत्र से पिछले केंद्र कानून मंत्री तथा गोवा उपमुख्यमंत्री अॅड. रमाकांत खलप इंडिया आघाडी उमेदवार थे |