कैमूर/बिहार
भभुआ प्रखंड के सिकठी पंचायत के चांदोरूइया गांव के मतदाताओं ने मतदान का किया पूर्ण बहिष्कार।
भभुआ प्रखंड के सिकठी पंचायत के चांदोरूइया गांव के मतदाताओ ने मतदान का पूर्ण बहिष्कार कर दिया है। चांदोरुइयां मतदान संख्या 74 पर संध्या 5 बजे तक मतदान शुन्य रहा। वहीं ग्रामीणों ने बताया की आजादी के 75 वर्ष बितने के बाद भी गांव मे पक्की सड़क का निर्माण नही हुआ है। सभी पार्टी के नेताओ ने यहां के ग्रामीणों को केवल ठगने का कार्य किया है। मौके पर भभुआ एसडीएम एवं अंचलाधिकारी पुरूषोत्तम कुमार ग्रामीणों को समझाने पहुचें पर ग्रामीणों ने उनके बातों को नही माना।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।


















Leave a Reply