प्रधानमंत्री मोदी होंगे साधना में लीन।
न्यूज रिपोर्टर – अनुनय कु० उपाध्याय [ Satyarath News ]
मई यानी आज के 4 बजे शाम से 1 जून 4 बजे शाम तक भारत के प्रधानमंत्री मोदी एक दिन एक रात ध्यान लगाएंगे।कन्याकुमारी स्थित रॉक मेमोरियल जहां कभी स्वामी विवेकानंद भी साधना में लीन हुए थे और साधना करके भारत दर्शन को विवेकानंद ने जाना था। मान्यता यह है कि जिस प्रकार गौतम बुद्ध के जीवन में जितना सारनाथ का स्थान है उतना ही स्थान स्वामी विवेकानंद के जीवन में रॉक मेमोरियल का है।
प्रधान मंत्री मोदी पहले भी तपस्या कर चुके हैं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में तपस्या में लीन हुए थे। कन्याकुमारी के रॉक मेमोरियल का बहुत ख्याति है यही पर तपस्या करने के बाद स्वामी विवेकानंद जी के जीवन में अभूतपूर्व क्रांतिकारी बदलाव आया था। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी तपस्या पूर्ण होने के बाद स्वामी विवेकानंद जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने हेतू इस दिशा में और गति से राष्ट्र में कार्य करेंगे।