रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार पटना में एक बार फिर आग का तांडव ।

पटना राजधानी में आज रात में सूर्य अपार्टमेंट में लगी भीषण आग । सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की काई टीम मौके पर पहुंची, आग बुझाने में लगे गया, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, फायर ब्रिगेड 15 गाड़ी मौके पर मौजूद थे। बताया गया है कि सबसे पहले आग एक फ्लैट में लगी । लेकिन पलक झपकते ही आग की लपेट दूसरी फ्लेट तक चली गई। आग पर काबू पाने के लिए 2 हाइड्रोलिक मशीन की भी मदद ली जा रही है। अपार्टमेंट के बगल पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर का अवस है। पटना के दूरदर्शन सामने यह अपार्टमेंट है। अधिकारीयों का कहना है कि पहले आग पर काबू पाया लिया जाएगा उसके बाद जांच की जाएगी। अगिनशमन के डीआईजी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने बताया कि राहत बचाव कार्य जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने के खबर सामने नहीं आया है । गांधी मैदान थाना क्षेत्र के मौर्य होटल के पीछे सूर्य अपार्टमेंट में लगी आग।


















Leave a Reply