मोतीहारी के अरेराज में हुआ शोक सभा का आयोजन।
न्यूज रिपोर्टर / सं० – अनुनय कु० उपाध्याय ( Motihari )
मोतीहारी – शोक सभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा छात्र नेता हर्ष राज के हत्या के लेकर संवेदना की झलक अरेराज में भी देखने को मिली। मोतीहारी जिला अंतर्गत महंत शिव शंकर गिरी कॉलेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरेराज के मुख्य सदस्य आशु पांडेय के अध्यक्षता में कि गई शोक सभा का आयोजन।
अरेराज – महंत शिव शंकर गिरी महा विद्यालय स्तिथ एवीबीपी द्वारा कॉलेज के प्रांगण मे छात्र नेता आशु पांडेय के अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें छात्र नेता हर्ष राज के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी। शोकसभा में छात्रगण के द्वारा इस हत्या की तीव्र भर्त्सना की गयी। सभी ने कहा कि इस हमले के बाद यह साफ हो गया है कि पूरे बिहार में छात्र सुरक्षित नहीं हैं। हत्यारों के विरूद्ध तीन दिनों के अंदर कार्यवाई होनी चाहिए। शोकसभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुख्य सदस्य आशु पांडेय , राजा बाबू, दीपक कुमार , उज्ज्वल मिश्रा सहित महंत शिव शंकर गिरी महा विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।