न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
10वीं के छात्रों का इंतजार अब कुछ ही घंटे में समाप्त होने वाला है। इस सम्बंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बताया कि 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार आज शाम पांच बजे घोषित किया जाएगा। इसके लाइव हिन्दुस्तान पर रिजल्ट सबसे पहले मिलेगा, इसके अलावा बोर्ड की आधिकारिक बेबसाइट पर जाए और चेक कर अपना परिणाम! 10 लाख स्टूडेंट्स इन नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। 7 मार्च से 30 मार्च तक 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की गईं थी। रिजल्ट के साथ पास परसेंटेज और जिले वार मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।
रिजल्ट चेक करने के लिए किस चीज की होगी जरूरत
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आसानी से रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आसानी से चेक किया जा सकता है। रोल नंबर आपके एडमिट कार्ड पर लिखा होगा, इसलिए इसे पहले निकालकर रख लें।
Rajasthan Board 10th Result 2024 Live : इन 5 स्टेप्स की मदद से देख सकेंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर होम पेज पर “Rajasthan Board 10th Result 2024” लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- पूछे गए अनुसार लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4- राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए छात्रों को कम से कम एग्रीगेट 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक होने भी जरूरी है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में टॉपर्स की सूची जारी नहीं की जाएगी। न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 12वीं भी टॉपरों की सूची बोर्ड की तरफ से नहीं
आई। हालांकि अच्छे नंबर लाने वालों को राजस्थान बोर्ड की ओर से छात्रवृति दी जाएगी। दरअसल रीचेकिंग और कंपार्टमेंट एग्जाम के बाद राजस्थान बोर्ड मेरिट होल्डर्स के मार्क्स बदल जाते हैं, इसलिए बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करता।