Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 में भारत स्काउट और गाइड कैमूर के कैडेट दिव्यांग मतदाता का करेंगे मदद: जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

http://satyarath.com/

लोकसभा चुनाव 2024 में भारत स्काउट और गाइड कैमूर के कैडेट दिव्यांग मतदाता का करेंगे मदद: जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

 

कैमूर। लोकसभा आम चुनाव 2024 में भारत स्काउट और गाइड कैमूर के कैडेट को जिला पदाधिकारी श्री सावन कुमार, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल लोक निवारण पदाधिकारी, पीडब्ल्यूडी नोडल पदाधिकारी ने सभी स्काउट और गाइड कैडेट को मंगलवार के दिन लिच्छवी भवन भभुआ में मतदान केंद्र पर कैसे दिव्यांग जन को मदद करना है इसके लिए स्काउट और गाइड को प्रोत्साहित किया।

और स्काउट गाइड कैडेट को अपने संबोधन में कहा कि आप सभी बहादुर हैं, और आप सभी स्काउट और गाइड पर मुझे विश्वास है कि दिव्यांगजन एवं वृद्ध मतदाता को चुनाव के दिन आप मदद करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने स्काउट गाइड को भरोसा दिलाया कि चुनाव से पहले सभी के खाता में स्काउट और गाइड को मिलने वाली पारिश्रमिक राशि को भुगतान कर दी जाएगी।

वही जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री दिलीप कुमार ने स्काउट और गाइड का स्कार्प पहना कर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया ।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री दिलीप कुमार के नेतृत्व में कैमूर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में अत्यधिक पीडब्ल्यूडी वोटर की संख्या वाले वूथों पर स्काउट और गाइड कैडेट को लगाया गया है।

आपको बताते चले की प्रत्येक चुनाव की तरह इस चुनाव में भी स्काउट और गाइड के कैडेट को दिव्यांगजन और वृद्धजन की सहयोग के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

बघेल उच्च विद्या मंदिर घटाव से स्काउट टोली नायक अजय कुमार प्रजापति, कुदरा से विनायक कुमार खरवार, आर्यन कुमार,सोनहन से राजवर्धन सिंह, भभुआ से अभिषेक कुमार, विक्की कुमार,सत्यम उपाध्याय, मोहनियां से अनीश कुमार सिंह और गाइड से गुड़िया कुमारी, रौशनी कुमारी, प्रीति कुमारी, के आलावा और भी स्काउट और गाइड के कैडेट उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!