प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर कार्यक्रम मे खाली रह गयी कुर्सियां जिले से 20 लोग भी नहीं पहुचे कार्यक्रम मे।
..
कैमूर- सोमवार को हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लघु एवं जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन एनडीए के सासाराम संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी शिवेश राम के पक्ष मे मतदान करने की अपील को लेकर भभुआ के मुंडेश्वरी होटल मे पहुंचे जहां हिन्दुस्तानी आवाम पार्टी हम(से) की ओर से कार्यक्रम रखा गया था।
कार्यक्रम मे लगभग 50 कुर्सी लगाई गई थी परन्तु हम(से) पार्टी की ओर से लगाई गई सभी कुर्सीया खाली की खाली रह गई क्योकि पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे लगभग 20 लोग हीं जुट पाये थे। वहीं खाली कुर्सियों को देखकर पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने नाम न बताने की शर्त पर कहा हम पार्टी केवल जिले मे नाम मात्र कि पार्टी है जिसमें पति जिलाध्यक्ष और पत्नी को जिला उपाध्यक्ष बना दिया गया है।कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
वही पत्रकारों से बातचीत में बिहार कैबिनेट मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि कैमूर के लोगों को बेहतर इलाज के लिए दुसरे राज्य (युपी.)बनारस जाना पड़ रहा है अबकी बार हमारे पार्टी के समर्थित प्रत्याशी अगर जितेगें तो एक अच्छा अस्पताल बनवाया जाएगा।
मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सुधांशु, जिला उपाध्यक्ष तारा सुधांशु, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, रविन्द्र यादव संदीप कुमार राजेश कुमार मौजूद थे।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।