संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
पानी की समस्या को लेकर सावळज गाव के नागरिक उतरे रस्ते पर महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री स्व आर आर आबा के पुत्र रोहित पाटील हुवे आक्रमक
विसापूर पुणदी पानी की परियोजना से सिद्धेवाडी गांव के तालाब मे भरे जाने वाले पानी को अचानक बंद करने से सावळज के नागरिक आज रस्ते पर उतर आये सावळज के नागरिकों द्वारा आज बिरनवाडी कि नुक्कड़ पर चक्का जाम कर दिया इससे रस्ते गाडीयो की ट्रैफिक जाम हुई जब लगभग एक घंटे से नागरिकों द्वारा चक्का जाम आंदोलन चल रहा है । पुणदी पानी परियोजना का पानी सावळज गाव छोडा जा रहा है लेकिन किसी नेता के कहने पर यह पानी अचानक से बंद कर दिया गया इससे गांव मे एक ही बवाल मच गया पानी के लिये हम यह गंदि राजनीति नहीं चलने देंगे बंद किया हुवा पानी तुरंत शुरू कर दिया जाये वरना हम आज रास्ते पर गाडिया आज नहीं चलने देंगे आज हुवे इस चक्का जाम का नेतृत्व महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री स्व आर आर आबा पाटील के पुत्र रोहित पाटील ने किया आज वे पानी के लिये अधिक आक्रमक दिखाई दिये आंदोलन कर्ता नागरिक और किसानों ने जब तक इस परियोजना को बंद करने वाले अफसर मौजूद नही रहते हम इस जगह से नही हिलेंगे ऐसा मोड लिया जब कि पिछले एक घंटे से यह चक्का जाम चल रहा है ।


















Leave a Reply