रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
पटना बिहार में लगातार पीएम मोदी की जनसभा,
पटना बिहार के काराकाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर हमला बोला वही लालू परिवार पर भी जमकर हमला किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव देश का पीएम चुनने के लिए है। पीएम मोदी 1:30 काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रतियाशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे, और तीन बजे बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया अलायंस पर एससी -एसटी – ओबीसी – के आरक्षण काटकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को देने को लेकर जबरदस्त प्रहार किया।