सत्यम कुमार आर्य पश्चिमी चंपारण
लोकसभा चुनावों के छठे चरण में शनिवार को दो केंद्र शासित प्रदेश समेत आठ राज्यों की 58 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.
निर्वाचन आयोग के ‘टर्नआउट’ ऐप के अनुसार सुबह 11 बजे तक 25.76 फ़ीसदी वोटिंग हुई है और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
वहीं, इसके बाद झारखंड में 27.8, उत्तर प्रदेश में 27.06, बिहार में 23.67, हरियाणा में 22.09, ओडिशा में 21.30 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सभी सात साटों और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है.अगर राज्यों की बातें करे, तो इस चरण में हरियाणा की सभी दस सीटों पर वोटिंग चल रही है. इसके अलावा बिहार की आठ सीट, झारखंड की चार सीट, ओडिशा की छह सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है.