रिपोर्टर रिपू सिंह
पटना बिहार दिनांक , 24-5-24
पटना बिहार आज भोजपुर जिला आरा में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आरा पहुंचे। जाहां वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में उन्होंने सनसभ को संबोधित किया।
जनसभा में अमित शाह ने एक तरफ मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया ,वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपश्र पर जमकर बरसे । उम्मीदवार केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सभा किया । अमित शाह ने बखोरापुर वाली मां को प्रणाम कर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत की, भाजपा के काई नेता मौजूद रहे। गृह मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि पांच चरण में पीएम मोदी जी 310 से ज्यादा सीटों से जी चुके हैं।