न्यूज रिपोर्टर विमल गुप्ता
24/05/2024
जनपद कानपुर देहात
शिवली
कानपुर देहात ,दलित परिवार ने टीचर संतोष बाजपेई पर लगाया बेटी को पीटने व जातिसूचक गालियां देने का आरोप। जातिसूचक शब्दों से अक्सर चिढा़ती है दूसरी छात्रा -प्रांसी
कानपुर देहात। थाना शिवली के अन्तर्गत ग्राम भोला निवादा में कार्यरत टीचर संतोष बाजपेई पर दो छात्राओं के आपसी मामूली झगड़े को लेकर दलित परिजनों ने छात्रा की पिटाई का लगाया आरोप । अभी तक प्रशासन ने नहीं की टीचर पर कोई कार्रवाई । छात्र की मां पूजा देवी का कहना है कि मामला 8 मई का है।दो छात्राओं में जाति को लेकर मामूली विवाद हुआ था जिसमें हरिजन समाज की छात्रा प्रांसी की पिटाई सवर्ण टीचर संतोष बाजपेई द्वारा की गई। जिसमें छात्रा प्रांसी को चोटें भी आई हैं। जिसका बराबर इलाज भी कराया जा रहा है। छात्रा की मां ने आगे बताया कि मास्टर साहब ने बिना किसी ठोस कारण के बच्चों के मामूली झगड़े में जाति को लेकर मेरी बेटी को दो बार मोटरसाइकिल से दौड़ाकर पीटा जातिसूचक गंदी गंदी गालिया दी व मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास भी किया । वहीं टीचर संतोष बाजपेई का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। छात्रा के माता-पिता ने छात्रा को घर पर मारा पीटा है । मामला प्रशासन के पास पहुंचा लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित छात्रा के परिजन न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं ।छात्रा के परिजनों का कहना है अभी तक प्रशासन द्वारा कोई मदद नहीं मिल सकी है।