न्यूज रिपोर्टर का नाम- मुरारी कुमार
लखीसराय (बिहार)
स्थान- बल्लोपुर
कलश शोभायात्रा के साथ महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर गाँव में आज दिनांक 24/05/2024 दिन शुक्रवार को श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ | करीब 1100 कन्याएं जमुई जिले के कुमार गाँव स्थित माँ नेतुला मंदिर के बगल स्थित प्राकृतिक तालाब से कलश में जल भर कर लगभग आठ किलोमीटर पैदल चलकर वापस यज्ञस्थल बल्लोपुर पहुंची | सनातन धर्म महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य जयदेव जी महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ का आयोजन बल्लोपुर के ग्रामीण एवं आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है | कलश शोभायात्रा में भाग ले रही कन्याओं तथा श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न जगहों पर निम्बू-पानी, शरबत शीतल पेय जल आदि की व्यवस्था तथा बीस से ज्यादा सी सी टी वी कैमरे और ड्रोन कैमरे से देखरेख के साथ इसके अलावे बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए खाने पिने तथा ठहरने की उत्तम व्यवस्था किया गया है | यज्ञ के मेले में आकर्षण के मुख्या केंद्र विभिन्न प्रकार के झूला , तारामाची, सर्कस आदि है | लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए उनकी सुविधाओं को भी ध्यान में रखते हुए विश्राम गृह, पानी से भरा टैंकर, शौचालय, झरना, मेडिकल सहित विभिन्न प्रकार के उपयोगी चीजों को व्यवस्था में शामिल किया जाता है| पुरे यज्ञ क्षेत्र के निगरानी और सुरक्षा हेतु प्रशाशन तथा यज्ञ समिति द्वारा गठित तीन सौ से अधिक वोलेंटियर ड्यूटी में लगाया गया है| यज्ञ को लेकर बल्लोपुर गाँव सहित हलसी प्रखंड के अलावे पडोसी जिले के लोगों में भी काफी उत्साह है| इस यज्ञ में प्रकांड विद्वानों के द्वारा प्रवचन , धार्मिक लीलाएं आदि भी आयोजित की जाएगी | साथ ही वृन्दावन की कथावाचिका किशोरी गौरी प्रिय मधुर प्रवचनों से श्रद्धालुओं में इश्वर से जुडी कथाओं के द्वारा सकारात्मक उर्जा भरेंगे | लखीसराय जिले के बल्लोपुर गाँव में पहली बार यज्ञ का अनुष्ठान हो रहा है , इस वजह से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है |