सत्यम कुमार आर्य
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बहुत बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 64 लोग घायल हो गए.
महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार को जोरदार विस्फोट हुआ इस भीषण विस्फोट में 8 लोगों की मौत तथा 64 घायल है जानकारी के मुताबिक कल दोपहर 1.40 बजे डोंबिवली महाराष्ट्र औधोगिक विकास निगम एरिया 2 में स्थित अमूदान
केमिकल्स में एक बॉयलर फट गया यह धमाका इतनी तेज थी की आस पास की कई फैक्ट्रियां प्रभावित हुई है
प्लांट में कई लोगो के फसे होने की आशंका
प्लांट में अभी कई लोगों के फसे होने की आशंका जताई जा रही थी दमकल कर्मियों के द्वारा बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया बायलर फटने की आवाज इतनी तेज थी की 5km तक आवाज सुनाई दी तथा 2km ke आस पास का एरिया प्रभावित हुई है कई घरों की सीसे टूट गए हैं