पूर्व केन्द्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में समर्थकों का उमड़ा अपार जनसैलाब
बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव के धरती अरेराज के मंच से उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी का किया अभिवादन भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में वोट करने कि की अपील
अपने हजारों समर्थकों के साथ कार्यक्रम को उर्जा प्रदान करने बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव के धरती पर पहुंचे लोकजनशक्ति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंदगंज के पूर्व विधायक राजु तिवारी
न्यूज़ रिपोर्टर- अनुनय कु० उपाध्याय ( पूर्वी चंपारण मोतीहारी )
मोतीहारी – बिहार के मोतीहारी जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है आने वाले 25 मई को मोतीहारी जिले में लोकसभा चुनाव होना है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक और कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ अपने प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह को जिताने में लगे हैं।
आज गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के अरेराज में भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे कई हजारों की भीड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जमकर नारे लगाए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोतीहारी जिले में एक बार फिर से कमल खिलाना है मंच के सामने बैठी पंडाल की जनता ने योगी आदित्यनाथ के एक शुर में हुंकार भरी जहां कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे वही अपने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष गोविंदगंज के पूर्व विधायक राजु तिवारी , गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी , जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनिल राय , ढाका विधायक पवन जैसवाल , बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान , मोतीहारी विधायक प्रमोद कुमार , पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि नेताओं ने कार्यक्रम में आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। जिला उपाध्यक्ष भाजपा मोतीहारी सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनिल राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस तरीके से एक अल्प समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम अरेराज में लगा था जिसमें जनता का अपार जन समर्थन देखने को मिला । जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरेराज अनिल राय ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार फिर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हर वर्ग और तपका के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं।