बिहार
किसानों के लिए खुशखबरी, फ्री में होगी मिट्टी की जांच, उत्पादन क्षमता नहीं होगी कम।
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है. इसी कड़ी में किसानों को अनेक तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. अब इस कड़ी में कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से किसानों की मिट्टी की मुफ्त जांच की जा रही है और उनकी मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. किसान अपनी खेत की मिट्टी की निशुल्क जांच कर जरूरी पोषक तत्वों को मिलाकर अपनी फसल के उत्पादन को बढ़ा सकेगा और इससे किसान की आय बढ़ेगी.
किसान अपने खेत की मिट्टी की लैब में जांच कराकर उसमें जरूरी पोषक तत्वों को डाल सकते हैं और अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं. यह किसानों के लिए एक बड़ा राहतभरा कदम है. किसान अपनी मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए अपने खेतों को वर्तमान समय में हैरों से गहरी जुताई कर दें. साथ ही किसान यदि अपनी मिट्टी को और उपजाऊ बनाना चाहते हैं, तो अपने खेतों में ढैंचे और सनई की फसल को तैयार करें. जिससे उनके मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ की कमी आएगी , जिससे मिट्टी उपजाऊ हो जाएगी. इसके साथ ही किसान अपने खेतों में गोबर की खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे उनकी मिट्टी उपजाऊ होगी।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।