संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
अब अनधिकृत निर्माण हटाते समय जुर्माना भी देना होगा; कमिश्नर शुभम गुप्ता की चेतावनी
सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम क्षेत्र के नये आयुक्त तथा प्रशासकी (आय ए एस अधिकारी) शुभम गुप्ता ने कुर्सी संभालते हि नगर निगम क्षेत्र कि अभ्यास शुरु कि शुरुवाति मे मान्सून कि बारिश शुरु होने से पहिले सब छोटे बहने वाले पानी के झरने हो या नाले हो सब कि साफ सफाई करनि शुरु कि है । और तो और इस बहने वाले नालो पर जो भी निर्माण किये गये है जो बफर झोन मे है और जीन का निर्माण करते हुवे नगर निगम से कोई भी अनुमति पत्र नहीं लिया गया है वे सब अभी हटाये जायेंगे और उसका जुर्माना निर्माणकर्ता को भरना होगा । और आज हुवे खास बातचीत मे आयुक्त शुभम गुप्ता जी ने बताया कि ऐसी बहुत सी शिकायतें हमें प्राप्त हुई है जो कि नगर निगम से अवैध रूप से अनुमति पत्र हासिल कर निर्माण किये गये है जो गैर कानूनी है जब बारिश जोर से होती है तब यह पानी को आगे बढने के लिये ऐसे निर्माण से रास्ता नहीं मिलता है । और यह पानी अन्य घरों मे घुस जाता है और बाढ़ कि स्थिति निर्माण होती है । अब व्यावसायिक अनुमती देने पर कडी भूमिका नगर निगम द्वारा ली जायेगी पिछले दोन दिन पहिले सांगली मे हुवे कॉफी शॉप के मामले पर नगर निगम द्वारा नये से नगर निगम क्षेत्र कि हर एक शॉप के अनुमती पत्र कि जांच कि जाएगी जो भी अवैध रूप से अपने दुकान चला रहे है वे अभी भी अनुमति ले । अभि नगर निगम कि और से जो सुविधा के लिये नागरिकों द्वारा कर वसूला जाता है । वे सब सुविधा नागरिकों को प्रदान करने कि हमने संकल्प किया है अभी भविष्य मे नगर निगम क्षेत्र मे रहने वाले नागरिक कोई भी सुविधा से वंचित नहीं रहेगा यही हमारी कोशिश रहेगी । नगर निगम के आयुक्त तथा प्रशासक शुभम गुप्ता ने आय ए एस महाराष्ट्र केडर से टॉपर किया है मूलरूप से राजस्थान के एक छोटे से गाव भूदोली से है । काफी कम उम्र मे और कड़ी मेहनत से शुभम जी ने यह मुकाम हासील किया है ।