राजस्थान में यहां 41 दिन की अग्नि तपस्या, 25 जून तक चिलचिलाती धूप में बैठेंगे संत; जानिए क्या हैं कारण
राजस्थान के दौसा में संत ने शुरू की 41 दिनों की अग्नि तपस्या। 25 जून तक चिलचिलाती गर्मी में तप कर करेंगे जनकल्याण की प्रार्थना।
न्यूज़ रिपोर्टर – दिलसुख योगी टोडाभीम
दौसा। राजस्थान के हिंगवा गांव में एक संत ने 41 दिन की तपस्या शुरू की है वो भी कमरे के बाहर चिलचिलाती धूप में। वह 25 जून तक दोपहर 11 से 3 बजे तक मंदिर परिसर के बाहर जन कल्याण के लिए तपस्या करेंगे। संत विजयनाथ योगी ने 41 दिनों की यह अग्नि तपस्या राजस्थान के दौसा जिले के हिंगवा गांव में चल रही है। इस दौरान संत अपने चारों तरफ अग्नि के नौ धूणों के बीच रोज दोपहर 4 घंटे बैठकर जन कल्याण की प्रार्थना करेंगे। तपस्या में लीन संत विजयनाथ योगी हिंगवा नाथपीठ महंत बाबा लक्ष्मण नाथ के शिष्य हैं। संत द्वारा प्रचंड गर्मी व चिलचिलाती धूप के बीच प्रतिदिन करीब 4 घंटे की तपस्या लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।