न्यूज़ रिपोर्टर विक्रम हिंडौन सिटी
हिंडौन में रहती थी डिंपल मीना मुक बघिर ने ग्यारह दिनों तक जिन्दगी और मौत से लड़ रही डिंपल आज जिंदगी से हार गई
दादनपुर गांव की रहने वाली मुक बघिर डिंपल मीना वर्तमान में हिंडौन सिटी में रहती थी पीड़िता के पापा ने बताया की बच्ची सुने मकान पर अकेली खेल रही थी कुछ समय बाद जब घर वाले बाहर से घर लौट तो बच्ची घर पर नहीं मिली फिर सब जगह डूडा तो बच्ची अचानक बेहोश अवस्था में रॉड पर जली हुई मिली जिसे उपचार के लिऐ हॉस्पिटल लगाया गया तो डाक्टरों ने उसकी स्थिति को गम्भीर बताते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया पीड़िता मुक बघिर होने के कारण बयान नही दे पाई लेकिन SMS हॉस्पिटल की स्पेसलिस्ट टीम ने इसके बयान की वीडियो गिराफी कर ली गई है 11दिन तक जिन्दगी और मौत के बीच रहकर जिंदगी से हार गई