रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
राजधानी पटना में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा,
पीएम मोदी आज पटना में दो दिवसीय दौरा पर पटना पहुंचे , सोमवार के शाम पीएम मोदी का आगमन हुआ। एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत कई अन्य भाजपा नेता उनके स्वागत किया, इसके बाद पीएम मोदी सीधे राजेन्द्र नगर स्थित दिवंगत भाजपा नेता पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के अवस के लिए निकल गाए, जाहां पीएम मोदी ने सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि दी , पीएम के आगरम को देखते हुए भाजपा कार्यालय में सुरक्षा घेरा तेयार किया गया, बीजेपी आफिस में मीटिंग के बाद राजभवन के लिए निकले गे ,पीएम मोदी रात्रि में राजभवन में ही विश्राम करेंगे, कल सिवाना और पूर्वी चंपारण में कार्यक्रम है । जानकारी के मुताबिक कल सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार के सुबह ईको पार्क या बीर कुंवर सिंह पार्क जा सकतें हैं। उसके बाद सिवान के लिए निकले गे।