संवाददाता – अनुनय कु० उपाध्याय Motihari
बिहार के शिवहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं जहां कॉन्ग्रेस ने घोटाला नहीं किया हो।
बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में हर तरफ घोटाला था। ऐसी कोई जगह नहीं जहां कांग्रेस ने घोटाले नहीं किए। इस छवि को पीएम ने बदलकर देश को मजबूती दी है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियां राष्ट्र व राम विरोधी हैं। इन्होंने राम को काल्पनिक बताया, सनातन के विरोध में नारे लगाए। इसे डेंगू, मलेरिया व एचआइवी तक कहा।
नड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान श्रीराम की सम्मानित तरीके से प्राण प्रतिष्ठा कराई। जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारे लगाने वाले लोग भी यही हैं। यह राष्ट्र व राम विरोधियों को जवाब देने वाला चुनाव है