कैमूर/बिहार
बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत टैक्टर जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस।
कैमूर-भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी -मुंडेश्वरी पथ पर मोकरी गांव के पास एक बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी को छोड़कर भाग निकला। पटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। मृतक युवकों की पहचान मोकरी गांव निवासी श्रीनिवास राम का पुत्र ओमप्रकाश (20वर्ष) व स्व.सुरेंद्र राम का पुत्र प्रदीप कुमार (23वर्ष) के रूप में हुई है।घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य हेतु भभुआ गए हुए थे वहां से गांव लौटने के क्रम में उक्त स्थल पर हादसे का शिकार बन गए। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल मोकरी गांव पहुंचे। वहीं जिला पार्षद ने दोनों गरीब पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए अंत्येष्टि संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग किया और बताया कि दोनों परिवार काफी गरीब है। इस दुख की घड़ी में तन-मन-धन से पीड़ित परिवारों के साथ हूं। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।फिलहाल ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा किया गया है।
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।