रिपोर्टर रिपू सिंह पटना बिहार
राजधानी पटना में रविवार को दोपहर को पटना में गंगा नदी में पलटी नाव ,
दर्जनो लोग थे सावर , लापता लोगों की तलाश जारी, पटना के मनेर में गंगा नदी में नाव पलट गया, इस नाव में पर करीब एक दर्जन लोग सवार थे , इनमें से 10 लोग किसी तरह तैरकर नदी के किनारे पहुंच गए । जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं। सब्जी और घांस लौट रहे थे किसान , जानकारी के अनुसार , रविवार को दियारा क्षेत्र से किसन सब्जी और घांस लेकर नाव पर सवार होकर महावीर टोला घाट लौट रहे थे , घाट से 15-20 मीटर पहले नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गाई, घटना की जानकारी मिलते ही मनेर थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई, हालांकि अभी तक 2 लोगों का पता नहीं चला, अभी तक तलाश जारी है