Advertisement

सुपौल -के सिमराही बाजार नगर पंचायत में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में व्यापार संघ के आह्वान पर बाजार को बंद करके विरोध-प्रदर्शन किया गया।

http://satyarath.com/

सुपौल के सिमराही बाजार नगर पंचायत में
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में व्यापार संघ के आह्वान पर बाजार को बंद करके विरोध-प्रदर्शन किया गया।

संवादाता दिव्यांशु शेखर सुपौल:-

इस दौरान व्यवसायी वर्ग ने आपातकालीन बैठक की और सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया।
व्यवसायियों ने कहा कि एकदिवसीय बाजार बंद कर विरोध जताया है। वहीं, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज किया जाएगा। दरअसल, बीते 17 मई को एक मोबाइल शो रूम के मालिक मिथिलेश चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट कर निर्मम हत्या कर दिया था।वहीं, 18 मई को सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में एक व्यवसायी के परिवार वालों को अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद बढ़ते आपराधिक घटनाओं के मद्देनज़र रविवार को व्यापार संघ सिमराही के अध्यक्ष ललित चौधरी ने शहर के एक निजी होटल में आपातकालीन बैठक कर बाजार को बंद करने का निर्णय लिया।साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस उन लोगों को जल्द गिरफ्तार करें। इसके लिए ही आज एक दिवसीय विरोध-प्रदर्शन किया गया है। वहीं, अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए अपराधी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!