सत्यम कुमार आर्य पश्चिमी चंपारण बिहार
बिहार में शराब की तस्करी बढ़ती जा रही है। शनिवार की शाम एक बाइक से सुकठिया गांव से 90 लीटर देशी शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को आबकारी पुलिस ने शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तस्कर मनेर के रामजीचक निवासी विवान उर्फ मुकेश कुमार व शाहपुर थाना के सराय हथियाकंध निवासी अमित कुमार से आबकारी पुलिस पूछताछ कर रही थी।पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि बीते दो दिनों से यहां से देशी शराब लेकर तस्करी के लिए पटना जा रहे थे।शनिवार को तीसरे दिन आखिरकार आबकारी पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया।