रिपोर्टर प्रदीप कुमार राय, जिला सारण बिहार
बिहार#लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार थमा, मतदान कल
बिहार में लोकसभा चुनाव का मतदान 20 मई को है। जिसका प्रचार प्रसार शनिवार को थाम गया। सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में सोमवार को मतदान होगा। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदादन के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर ई वी एम सहित आवश्यक सामग्रियों के साथ मतदान केंद्रों पर भेजा जा रहा है। पर्याप्त अर्ध्वसैनिक बल, बिहार पुलिस तथा बिहार गृह वाहिनी वल को तैनात किया गया है। अवांछनीय तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सारण लोकसभा में मुख्य मुकाबला वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और रोहिणी आचार्य के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रही है। पूर्व विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा मुकाबले को त्रिकोणात्मक बनाने का भरपूर प्रयास कर रहें हैं। राजीव प्रताप 4 बार सांसद रह चुके हैं। इस बार अगर चुनाव जीतते हैं तो हैट्रिक मारंगें। वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चूके हैं। जिनकी अच्छी खासी लोकप्रियता है। ये एन डी ए समर्थित भाजपा के प्रत्यासी है। वही इंडिया गठबंधन के तरफ से राजद ने रोहिणी आचार्य को उम्मीदवार बनाया है। रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव की बेटी है, जो सिंगापुर में पति के साथ रहती है। निर्दलीय उम्मीदवार शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा अमनौर से भाजपा के विधायक रह चूके है। को रूढ़ी जी से खासे नाराज दिख रहें हैं। देखना है वो किनको नुकसान पंहुचा पाते हैं।
एन डी ए के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्रीमंत्री तथा सांसद द्वारा अनेकों सभा कर वोट पक्ष में करने का प्रयास किया गया। बिहार सरकार के मंत्री, विधायक और स्थानीय कार्यकर्ता डोर टू डोर घूम घूम कर भाजपा को वोट देने का अपील कर रहें हैं। राजीव प्रताप अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए पांचवां टर्म मांग रहें हैं। इस चिलचिलाती धूप में भी जीतोड़ मेहनत कर रहें हैं।
इंडिया समर्थित राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पूरी जोशो खरोस के साथ मैदान में डटी हैं। ये राजीव प्रताप रूढ़ी के नाकामियों को गिनाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है। उनका कहना है की अगर मुझे मौका मिलता है तो सारण की बेटी बनकर विकास करूंगी। इनके पक्ष में ने प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा वी आई पी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मदन सहनी संयुक्त रूप से कई चुनावी सभा को संबोधित कर वोट देकर भरी मतों से विजयी बनाने का अपील कर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेटी को जीत दिलाने के लिए कैंप की हुए है। अनेकों सांसद तथा विधायक डोर टू डोर घूम घूम कर वोट देने की अपील कर रहें हैं।
पूर्व विधायक तथा निर्दलीय उम्मीदवार शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा अपने समर्थकों के साथ मुकाबले को त्रिकोणात्मक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं। चुनाव का बिगुल बजने के पहले से ही काफी मेहनत कर रहें है। ये भी राजीव प्रताप रूढ़ी के नाकामियों को गिनाकर वोट अपने पक्ष में देने की अपील कर रहें हैं। इनका कहना है कि मुख्य मुकाबला मेरे और रोहिणी आचार्य के बीच है। बिहार में छपरा हॉट सीट बना हुआ है। मतदाता मौन है लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में वोट देने को उत्साहित दिख रहा है। देखना है 4 जून को सेहरा किसके ऊपर बंध रहा है।

















Leave a Reply