रिपोर्टर संतोष कुमार, जिला वैशाली
तेजस्वी यादव ने महुआन में चुनावी सभा में भरा हुंकार
हाजीपुर लोकसभा अंतर्गत महुआ के सेहान में चुनावी सभा के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भरा हुंकार। पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा की 10 साल पीएम और 15 साल सीएम रहने के बाद भी नहीं है जानकारी की जिला में राजधानी नही होती,वही नीतीश कुमार को चाचा का दर्जा देते हुए कहा की मैने सुना था कि विधायक और सांसद हाइजेक होते है लेकिन अब तो सीएम को भी हाइजेक कर लिया गया है। उन्होंने कहा की चाचा वृद्ध हो गए है वह हमारे सम्मानित है।जबकि स्व.रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा की वह कुशल राजनीतिज्ञ के साथ सामाजिक व्यक्ति थे। उनके रहते संविधान को खतरा नहीं था लेकिन चिराग पासवान आज संविधान को खत्म करने की बाते करने वालों के साथ ही चले गए है।वही तेजस्वी ने महंगाई समेत अन्य विषयों पर पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया। गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद भी तेजस्वी को सुनने के लिय लोगो की भीड़ घंटो जमी रही। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछकर राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम को जीत का माला पहनाया।इसके पहले सभा को वीआईपी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, विधायक डॉ मुकेश रौशन, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी के साथ अन्य लोगो ने भी संबोधित किया।
यूज