अररिया प्रखंड क्षेत्र के ताराबाड़ी थाना की हाजत में जीजा और साली की मौत के बाद बवाल मच गया है,
आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर जमकर हंगामा और आगजनी की है। आक्रोषित लोगों के हमले में डीएसपी सहित आधे दर्जन पुलिस वाले जख्मी हो गई हैं। जवाबी कार्रवाई में कई ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं
अररिया जिला अंतर्गत ताराबाड़ी थाना कांड संख्या 67/24 दिनांक 16.05.24 धा रा 341/ 323/ 366 /363/ 504/ 506 34 भादवी, शादी के लिए अपहरण से संबंधित मामला में अपहरणकर्ता मिट्ठू कुमार सिंह 22 वर्ष और अपहृता चांदनी कुमारी ,14 वर्ष, के द्वारा ताराबाड़ी थाना में रात्रि लगभग 02.30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। मिट्ठू कुमार सिंह और अपहृता चांदनी कुमारी, रिश्ते में जीजा साली है, और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इन्हें कल थाना लाया गया था। ताराबाड़ी थाना पंचायत भवन में चल रहा है, जहां अपहरणकर्ता मिट्ठू कुमार सिंह को हाजत में रखा गया था और अपहृता चांदनी कुमारी को बगल के सिरिस्ता में रखा गया था। लगभग ढाई बजे रात्रि में दोनों के द्वारा गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।। परिजनों को सूचना दी गई है। Fsl की टीम रास्ते में है। कटिहार,पूर्णिया एवं किशनगंज से अतिरिक्त पुलिस बल protective gear के साथ भेजा गया है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया समेत सभी पदाधिकारी विधि व्यवस्था संधारण हेतु घटनास्थल पर है। जनप्रतिनिधि एवं परिजनों के साथ बातचीत की जा रही है। स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है ।
रिपोर्टर अवेश आलम