रिपोर्टर रिपू सिंह पटना
बिहार
राजधानी पटना में शुक्रवार को सुबह लापता बच्चे का शव स्कूल के पास ही एक नाले से बरामद किया गया ।
जिससे पता चला बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया, यह घटना पटना में दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक्र स्थित टिनी टोट एकेडमी ( Tiny Tot Academy) की घटनाएं सामने आई है। स्कूल के नाले में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया, बच्चे का उम्र 7 साल बताया जा रहा है, वहीं लापता छात्र का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगो आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया , परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे को हत्या के बाद स्कूल के चेंबर में ही बच्चे को फेंक दिया गया, वहीं स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी लोगों का ग़ुस्सा भड़का और स्कूल में ही आक्रोशित लोगों ने आग लगा दी , सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका , घटना के सुचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है, पुलिस का कहना है पुरी मामले कि जांच की जा रही है । जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।