रिपोर्टर जयराम प्रसाद यादव
जिला सारण
छपरा पुलिस लाइन के पानी टंकी के पास लगा भयंकर आग
छपरा शहर स्थित पुलिस लाइन के पानी टंकी के पास रखा कचड़ा में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग लपटों में परिवर्तित हो गई। आसपास के पुलिस बल और आम नागरिक पंहुचा गए। अग्निशामक दल को आनन फानन खबर भेजा गया तबतक वहां उपस्थित लोग पर्याप्त संसाधन से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आज की लपटें और भयंकर धुआं कोसों दूर से दिखाई देने लगा। पूरा शहर थर थर कांपने लगे की कही कोई अनहोनी न हो जाए। इसी बीच अग्निशामक गाड़ी दल बल के साथ पंहुचा कर आग बुझाने लगी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब जाकर शहर वासी शांति का सांस ले पाए की बड़ा हादसा होते होते बच गया।

















Leave a Reply