16 किलो गांजे के साथ अररिया का तस्कर अरेस्टः सुपौल पुलिस ने वीरपुर में पकड़ा, बाइक सवार दूसरा भागने में रहा कामयाब
संवाददाता कुणाल वत्स सुपौल:-
सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड 2 जिरवा से 16 किलो गांजा तथा एक बाइक के साथ एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि उस दौरान एक तस्कर निकलकर भागने में कामयाब रहा।
बीरपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजकिशोर मंडल ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त इलाके के कुछ लोग प्रतिबंधित नशीला पदार्थों की तस्करी करने वाले हैं। जानकारी मिलते ही वीरपुर अनुमंडल के शराब निरोधी टास्क फोर्स टीम को उस स्थान के लिए रवाना किया गया। टास्क फोर्स टीम ने लोकेशन पर पहुंचकर नजर बनाए हुए थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर बैठा दो बाइक सवार हाथ में एक प्लास्टिक का थैला लिए हुए पुलिस वाहन की ओर आता दिखाई दिया। जब मोटरसाइकिल सवार पुलिस वाहन को देखा तो तेजी से मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया और पीछे बैठा व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का थैला फेंक भागने लगा। जिसको टास्क फोर्स की टीम ने वार्ड 2 स्थित पीपल पेड़ के समीप दबोच लिया। हालांकि बाइक सवार बाइक छोड़ भागने में सफल रहा। बाइक पर से फेके गए प्लास्टिक के थैले की जब तलाशी ली गई तो उसमें से गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए तस्कर की पहचान 46 वर्षीय नजमुल हक, ग्राम बबुआन वार्ड 9 थाना बसमतिया जिला अररिया के रूप में की गई है। वहीं मौके से फरार तस्कर का नाम मुस्तफा, जलाल बबुआन वार्ड 10 थाना बसमतिया जिला अररिया का बताया जा रहा है। टास्क फोर्स में सब इंस्पेक्टर रतन कुमार पासवान, होमगार्ड चंदेश्वरी यादव, सीताराम मेहता, चौकीदार सुनील कुमार पासवान संतोष पासवान शामिल थे।