Advertisement

मंडावर-घर पर आकर पति-पत्नि के साथ मारपीट करने सहित गल्ले से रुपये निकाल ले जाने का मामला दर्ज

http://satyarath.com

मंडावर-घर पर आकर पति-पत्नि के साथ मारपीट करने सहित गल्ले से रुपये निकाल ले जाने का मामला दर्ज

 

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल

https://satyarath.com

Oplus_0

मंडावर थाना इलाके के ग्राम ऊकरूंद की पीडीत महिला ने मंडावर पुलिस थाने पर रिपोर्ट देकर ग्राम ऊकरूंद के ही कुछ लोगो के खिलाफ घर पर आकर मारपीट करने सहित बेअदब करने व गल्ले से रुपये निकाल कर ले जाने सहित धमकी देने का मामला दर्ज कराया है थाना पुलिस मंडावर के अनुसार ग्राम ऊकरूंद निवासी पीडीता ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया है कि मै ग्राम ऊकरूंद की रहने वाली हूँ तथा दिनांक-12/05/2024 को मैं मेरे घर के अन्दर घरेलु कार्य कर रही थी व हमारी दुकान का कार्य मिस्त्री रामकेश कोली,महेन्द्र कोली व रवि कोली जो कि चुनाई का कार्य कर रहे थे समय करीबन साय 7 बजे दिनांक 12/05/24 को एकराय होकर ग्राम ऊकरूंद के ही बृजमोहन पुत्र रामप्रताप व शिवदयाल पुत्र बद्रीदास,सावित्री देवी पत्नि बृजमोहन,मनीषा पत्नि राधेश्याम,हिमेश पुत्र स्व. राधेश्याम समस्त जातियान बाह्रमण इकठ्ठा होकर आये व मेरे साथ मे थाप व मुक्को तथा डण्डो से मारपीट की व इसी दौरान उक्त झगड़े को सुनकर मेरे पति आयें तो उनके भी साथ उक्त सभी लोग मारपीट करने लग गये व मुझे बेअदब कर दिया तथा बृजमोहन हमारी दुकान मे से रखे गल्ले मे से 2000 रूपये भी निकाल ले गया व जाते समय एलानिया धमकी देकर गया है इस दौरान गाँव के लोगो ने आकर बीच बचाव कर दिया तब बड़ी मुश्किल से बीच बचाव कराया है । पीडीत महिला द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!