महवा-अपर जिला सैशन न्यायालय के नवनिर्मित भवन का हुआ शुभारम्भ
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
महवा क्षेत्र में तालुका महुवा में शनिवार को नवनिर्मित न्यायालय भवन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महवा जिला दौसा का लोकार्पण माननीय न्यायाधिपतिगण सुदेश बंसल एवं उमाशंकर व्यास,राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर के कर कमलों द्वारा न्यायालय परिसर में फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला एवं सैशन न्यायाधीश महोदय दौसा श्री राजेन्द्र कुमार के द्वारा की गई। सभी अतिथियों का दी बौहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महवा की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपर जिला सैशन न्यायाधीश महवा आशुतोष गौसिन्हा,न्यायिक मजिस्ट्रेट महवा छवि सिहँल, वृत्ताधिकारी राजेंद्र कुमार,थानाधिकारी जितेंद्रसिंह सोलंकी,महवा बार एसोशियेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश बैनीवाल, महवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी एवं समस्त विद्वान अधिवक्तागण,न्यायिक कर्मचारीगण एवं पक्षकारान गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहें।