Advertisement

मंडावर/-बेजुबान पंछियों को बचाना यहीं कर्तव्य हमें हर हाल में है निभाना–हुडला

http://satyarath.com

पक्षियों को बचाना यहीं कर्तव्य हमें हर हाल में है निभाना–हुडला

 

“परिंदे बचाओ…परिंडे लगाओ”

  बेजुबान पंछियो को बचाओं

 

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल

https://satyarath.com

 

मंडावर-इस भीषण गर्मी के मौसम में आइए,बनें बेजुबानों की जुबान।पक्षियों में आसमान छूने का जज्बा होता है,लेकिन वे बोल नहीं सकते! इन्सान उनकी पीड़ा को समझ सकता है।

इंसान अपनी प्यास मिटाने के लिए जल का प्रबंध कर लेता है, किन्तु इन पक्षियों को जल के लिए पता नहीं कितना जतन करना पड़ता है,आज हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य ब्लाँक महवा की टीम सहित “रामकुटी सेवाधाम ऊँकरूद आवास” पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला ने इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उसमें नियमित पानी डालने का संकल्प लिया। साथ ही स्काउट गाइड की टीम के सदस्यों ने सार्वजनिक स्थानों पर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर उसमें नियमित पानी डालने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला ने कहा कि बेजुबान पक्षियों की सेवा ही परम सेवा है। भीषण गर्मी का मौसम है पक्षियों की रक्षा करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। ना जाने इस भीषण गर्मी की वजह से कितने ही पक्षी पानी ना मिल पाने से मर जाते हैं। गर्मियों का मौसम विशेषकर पक्षियों के लिए बहुत कष्टप्रद होता है। उन्हें बचाने के लिए हम सभी को थोड़ा-थोडा सा प्रयास कर आस पास के क्षेत्रों में परिंडे लगाकर उनमें नियमित रूप से पानी डालकर हम बहुत से पंछियों की जान बचा सकते हैं। पक्षियों को बचाने के लिए हर इंसान को आगे आना चाहिए। इस दौरान हुडला ने कहा कि गावों के ज़िम्मेदार लोगों को वहाँ के ही आस-पास के इलाके में ही धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे लगाकर उनमें नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी के साथ संकल्प लेना चाहियें।

 

पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़-पौधों के साथ ही पशु-पक्षियों की भी भूमिका अहम है-हुडला

 

इसी क्रम में ही इसांन के अत्यधिक हस्तक्षेप के चलते हुये इन बेजुबान पक्षियो व पेडो की संख्याँ दिनो दिन कम होती जा रही है। यदि हम सभी ने इस विषय को शीघ्र ही गंभीरता से नही लिया तो स्थिति भयावह हो सकती है। वहीं कीटनाशकों के बढ़ते प्रयोग से जहाँ बेजुबान पक्षियों की संख्याँ कम होती जा रही हैं। वहीं कुछ प्रजातियाँ तो विलुप्ति के कगार पर पहुँच चुकी हैं। गर्मियों का मौसम विशेषकर पक्षियों के लिए अत्यंत ही कष्टप्रद होता है। उन्हें बचाने के लिए सभी को थोड़ा-थोड़ा प्रयास करना चाहियें। हर व्यक्ति को कम से कम एक परिंडा या सकोरा पानी का भरकर अपने आस पास ही किसी छायादार स्थान में रख दें तो बहुत से पंछियों की जान बच सकती हैं। इस दौरान हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य मुख्यालय महवा ब्लाँक लीडर राहुल शर्मा, लोकेश योगी,अमित सैनी,धारासिहँ ढिगारिया,योगेश सैनी,भगवानसहाय रावत,बुद्धा सैनी,धर्मसिंह मीना आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!