मेहंदीपुर बालाजी थाना परिसर में थानाधिकारी गौरव प्रधान के नेतृत्व मैं गर्मी में पक्षियों के लिये लगाये परिंडे
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
मेहंदीपुर बालाजी मुख्यालय स्थित थाना परिसर में दी बौहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा,मंडावर व मेहंदीपुर बालाजी के छात्र-छात्राओं ने थानाधिकारी गौरव प्रधान के नेतृत्व में गर्मी में पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए परिंडे लगाए इस अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान,महुवा प्रेसक्लब अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी सहित मेहंदीपुर बालाजी थाने का स्टाँफ सहित कर्मचारी उपस्थित रहे। परिंडे लगाने का कार्यक्रम दी बौहराज् ग्लोबल सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल के डायरेक्टर विनय बौहरा,विकास बौहरा,मेहंदीपुर बालाजी प्रिंसिपल राजेशसिंह,संरक्षक गौपुत्र अवधेश अवस्थी,महवा खाटूश्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रतापसिंह,श्याम होटल पवन पुजारी,मानवेंदर सिंह पुजारी चौहान,रोहित किरण,योगेश सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं स्टाफ के सहयोग से संपन्न कराया गया। इस दौरान थानाधिकारी गौरव प्रधान ने थाना परिसर में परिंडों में नियमित रूप से पानी एवं साफ सफाई हेतु सबंधित स्टाफ कर्मचारियों हेतु दिशा-निर्देश प्रदान कियें एवं दी बौहराज ग्लोबल स्कूल मेहंदीपुर बालाजी, महुवा व मंडावर के उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाँफ का पुलिस अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों ने बौहरा स्कूल के बच्चों की सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि संस्कार और शिक्षा मे बौहरा विद्यालय का नाम है इस दौरान थाना अधिकारी ने सभी बच्चो को बहुत प्यार और धन्यवाद देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिया ।