महवा-बैजूपाड़ा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कांड को लेकर महवा ब्राह्मण समाज ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौपां ज्ञापन
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
दबंग केसरी समाचार/नगरपालिका क्षेत्र महवा के ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध विप्र बंधुओं ने सोमवार को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजयशंकर बौहरा सहित ताराचंद शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज,महवा के नेतृत्व में मंडावर उपखंड क्षेत्र के बैजूपाड़ा थाना इलाके के बैजूपाड़ा गाँव में ब्राह्मण समाज की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सजा दिलाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम पर महवा उपखंड अधिकारी लाखनसिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा है। ब्राहम्ण समाज के ही अवधेश अवस्थी ने बताया कि उक्त सौंपे गये ज्ञापन में ब्राहम्ण समाज की नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म मे शामिल सभी दोषी आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने व उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के साहित पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने व आर्थिक सहायता दिलाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।ज्ञापन में शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है। उक्त संबंध में उपखंड अधिकारी लाखनसिंह गुर्जर ने अतिशीघ्र कार्यवाही कर ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय को भिजवाने व जिला कलेक्टर सहित जिला पुलिस अधीक्षक दौसा से इस प्रकरण में वार्ता कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज महवा के विजयशंकर बौहरा पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका महवा,ताराचंद शर्मा,महवा प्रेसक्लब अध्यक्ष गौपुत्र अवधेश अवस्थी,घनश्याम अवस्थी एडवोकेट,राधाकृष्ण भारद्वाज,हरिओम अवस्थी, विनोद दीवली,कन्हैया शर्मा,संजय लाटा,पिंटू शर्मा, राजेश भारद्वाज,जगदीश भारद्वाज,महेश आचार्य,गोपाल अवस्थी पीटीआई,राजेश पाखर, ओमप्रकाश मुदगल तालचिड़ी, नंदकिशोर शर्मा पावटा,कौशल उपाध्याय,रतन एडवोकेट, सत्यनारायण शर्मा एडवोकेट, भुवनेश त्रिवेदी एडवोकेट,महेंद्र शर्मा एडवोकेट,लोकेश अवस्थी, मनीष पाराशर,नवल शर्मा सींत,नवनीत गौड,रामनरेश शर्मा,विशाल पाराशर,कमलकान्त पाराशर,भूपेंद्र भाल,गिर्राज शर्मा रसीदपुर,विकास बौहरा,अजय सारस्वत,दीनदयाल पाली,सुमित पाराशर,गौरव,महेश शांण्डिल्य,राजाराम ब्रह्मचारी,महेंद्र,सुरेंद्र एडवोकेट सहित सैकड़ो विप्र बंधु मौजूद रहे।