हल्दैना मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला ने किया शुभारम्भ
ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
मंडावर उपखंड मुख्यालय के गाँव हल्दैना मे हल्दैना क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हुडला ने कहा कि खेल हमारी एकता के प्रतीक है तथा खेलों से ही सामूहिकता टीम भावना सहित आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है। साथ ही खेलो से स्वास्थ उत्तम रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता है। खेलों से सामाजिक समरसता की भावना पैदा होती है एवं ऊँच-नीच तथा भेदभाव व असमानता जैसी बुराइयाँ स्वतः ही दूर हो जाती है। इसलिए सभी को खेल भावना के विकास के लिए युवाओं व बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए।साथ ही पूर्व विधायक हुडला ने खिलाडियो का मनोबल बढ़ाने के लिए 11000/- रुपए का नकद सहयोग कर खिलाड़ियों को जीवन में बिना रुके,बिना थके अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कहा कि मैं आपके बीच रहकर ही आपके प्रत्येक कार्य को करने के लिए सदैव तैयार रहूगाँ। पूर्व में मेरे कार्यकाल मे हल्दैना मे पशु उपकेन्द्र, राजकीय विधालय हल्दैना में कमरे,हल्दैना से कोट तक सड़क,हल्दैना से मंडावर तक सड़क निर्माण आदि कार्य हुए है।इस दौरान जगजीवनराम मीना,शिवराम मीना,फूल्या योगी,रामू योगी,कृपाशंकर शर्मा,देवकीनन्दन शर्मा,रामेश्वर मीना,पप्पूराम मीना,रामोतार मीना,विश्राम पटैल,सूरज मीना,जीतू मीना,अजीतसिंह मीना सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।