Advertisement

महवा-पीपलखेड़ा से लावारिस बीमार महिला को रात्रि मे ही रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर भेजा

http://satyarath.com

महवा-पीपलखेड़ा से लावारिस बीमार महिला को रात्रि मे ही रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर भेजा

 

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

https://satyarath.com

 

महवा-पीड़ित सेवा ईश्वर सेवा को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महवा की टीम द्वारा रविवार रात्रि 12:00 बजे एक बीमार लावारिस महिला मुन्नी बेगम उम्र 58 वर्ष को पीपलखेड़ा गाँव से बालाहेडी थानें के ए.एस.आई. रतनसिंह के सहयोग से महवा थाना के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया गया। अपना घर सेवा समिति महुवा के मीडिया प्रभारी गौपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि रविवार रात्रि को सूचना मिली थी कि पीपलखेड़ा गाँव में पिछले पाँच दिनों से एक लावारिस बीमार महिला घूम रही है जिसकी सूचना पर बालाहेडी थाना के एएसआई रतनसिंह की मदद से अपना घर सेवा समिति की महिला प्रमुख अनीता अवस्थी के साथ मिलकर बीमार लावारिस महिला को महवा थाने पर लाकर अपना घर आश्रम भरतपुर को एंबुलेंस भेजने के लिए सूचना दी गई जहाँ सूचना पर अपना घर आश्रम भरतपुर की एंबुलेंस रात्रि 12:00 बजे ही महवा थाना पहुँची जहाँ महिला सेवा साथी उर्मिला,सरस्वती, ड्राइवर कवरसिंह के साथ बीमार लावारिस महिला को एम्बुलेंस नंबर आरजे-05,पीए-6722 द्वारा अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया गया। इस दौरान अपना घर सेवा समिति महवा के संयोजक हरिसिंह मीना,अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल,मीडिया प्रभारी गौपुत्र अवधेश अवस्थी व महिला प्रमुख श्रीमती अनीता अवस्थी, थाना अधिकारी जितेंद्रसिंह सोलंकी,हैड कांस्टेबल राजेश चौधरी,हैड मौहर्रिर ब्रजकिशोर शर्मा,कांस्टेबल गौरीशंकर सहित थाने का समस्त पुलिस स्टाँफ मौजूद रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!